Highlights

इंदौर

कर्मचारी ने ही चुराए ज्वेलरी शॉप से 8 मंगलसूत्र, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

  • 14 Oct 2024

इंदौर। एमजी रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर कार्यरत एक कर्मचारी ने शॉप से 25 तौला वजनी के 8 मंगलसूत्र चुरा लिए। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। चोरी के बाद से कर्मचारी फरार है। तुकोगंज टीआई जितेंद्र यादव के अनुसार पंजाब ज्वेलर्स के मैनेजर हिमांशु जैन ने प्रबंधक नरेन्द्र त्रिपाठी के साथ थाने पर आकर कर्मचारी प्रदीप कटारा पिता दौलतराम कटारा नि. भरतपुर राजस्थान के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है।
हिमांशु ने पुलिस को बताया कि मैं एमजी रोड स्थित शॉप पर स्टॉक मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं। शाम को स्टॉक से गहनों का मिलान मैं ही करता हूं। शनिवार रात 10 बजे के आसपास जब मैं स्टॉक से गहनों का मिलान कर रहा था तो उसमें से 22 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के 8 मंगलसूत्र करीबन 25 तौला वजन के गायब थे। काफी छानबीन करने के बाद भी जब गहने नहीं मिले तो मैंने व मैनेजर नरेन्द्र त्रिपाठी व अन्य सहकर्मी ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो हमने पाया कि शुक्रवार रात करीबन 9.30 बजे हमारे स्टोर पर काम करने वाला प्रदीप कटारा आया और स्टोर रूम में रखे हुए सोने के आभूषणों की ट्रे में से सोने के मंगलसूत्र चुराकर ले गया। हमने उसकी जानकारी निकाली तो पता चला कि वह अगले दिन स्टोर पर काम करने ही नहीं आया था। आरोपी प्रदीप सेक्शन इंचार्ज की पोस्ट पर काम कर रहा था। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।