Highlights

मनोरंजन

करियर चमकाने के नाम पर मॉडल से रेप और छेड़छाड़ के आरोप में जैकी भगनानी समेत 9 नामचीन लोगों पर FIR

  • 31 May 2021

बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी के खिलाफ रेप और मोलेस्टेशन का मामला दर्ज हुआ है।  मुंबई की ही एक मॉडल ने जैकी भगनानी समेत क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिरबान ब्लाह, एक्टर जैकी भगनानी, निखिल कामत, शील गुप्ता, अजित ठाकुर, गुरुज्योत सिंग,कृष्णकुमार,विष्णु वर्धान इंदुरी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इन सबके खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
मॉडल का आरोप है कि कोलस्टन ज्युलियन ने मॉडलिंग में बड़ा चांस दिलाने के नाम पर साल 2014 से 2018 के बीच पर उसके साथ रेप किया। एक्टर जैकी भगनानी ने उसके साथ बांद्रा में, निखिल कामत ने सांताक्रुज के एक फाइव स्टार होटल में, शील गुप्ता नाम के शख्स ने साल 2015 में अंधेरी की एक इमारत में उसके साथ छेड़छाड़ की। 
इसके साथ ही मॉडल का आरोप है कि अजित ठाकुर ने साल 2018 में उसके साथ विलेपार्ले की एक बिल्डिंग में रेप किया था। मॉडल की शिकायत के बाद सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 378 (एन), 354 और 34 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।