खंडवा। खंडवा जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हनुवंतीय में पर्यटन विकास निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है कहा रविवार रात को तेज हवा आंधी में निगम का लाखो रुपए की लागत का क्रूज हाउस बोर्ड पानी मे डूब गया।जिससे शासन को लाखो रुपए की चपत तो लगी है है साथ ही पर्यटन विकास निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की भारी लापरवाही सामने आ रही है।
जिले में विगत कुछ दिनों से तेज हवा आंधी के साथ लगातार बारिश हो रही है ऐसे में यहा के जिम्मेदारों द्वारा शासन की बहुमूल्य क्रूज हाउस बोर्ड को सुरक्षित स्थान पर रखना था जिससे तेज हवाओं एवं ज्यादा बारिश होने की स्थिति में कोई नुकसान ना हो।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का पसंदीदा पर्यटक स्थल हनुवंतिया में पर्यटकों को लुभाने एवं मनोरंजन के लिए शासन की ओर से दो बड़ी क्रूज सहित कई मनोरंजन के उपकरण उपलब्ध कराए गए है लेकिन रखरखाव के अभाव में यह खराब होने की स्थिति में पहुंच रहे है। यहां के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही के चलते शासन को करोड़ों रुपए की चपत लग रही है।
खंडवा
करोड़ों रुपए का क्रूज डूबा पानी में - पर्यटन विभाग की लापरवाही आई सामने
- 27 Sep 2023