Highlights

लखनऊ

करण भूषण बोले- 'जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उससे 4-5 किमी दूर थी मेरी कार'

  • 31 May 2024

लखनऊ. कैसरगंज के सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिल में शामिल एक कार ने बुधवार को तीन लोगों को कुचल दिया था, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. अब पूरे मामले पर खुद करण भूषण सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी और जिस कार से टक्कर हुई दोनों में करीब-करीब 4 से 5 किमी की दूरी थी.  बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण शरण सिंह ने कहा, 'वह एक दुखद घटना थी. हम 3-4 गाड़ियों से एक कार्यक्रम में जा रहे थे. मेरे पास फोन आया था कि कोई दुर्घटना हुई है जिसमें 2 लोग मर गए हैं. मैं भी सदमे में था. मैंने उसके बाद एक गाड़ी मौके पर भेजी कि देखो क्या हुआ. उन्होंने बताया, 'एक महिला सड़क पार कर रही थी. वो बच्चे बाइक से आ रहे थे. उनकी भी गलती नहीं थी. बाइक डिसबेलेंस होकर गिर पड़ी. बाइक लेफ्ट साइड में गिर गई और जैसे ही बाइक गिरी वैसे ही दुर्घटना हो गई. मेरी गाड़ी और वो गाड़ी जिससे एक्सीडेंट हुआ दोनों में 4-5 किलोमीटर का फासला था.'
साभार आज तक