Highlights

करनाल

करनाल में देर रात ढही राइस मिल, 4 की मौत

  • 18 Apr 2023

करनाल। हरियाणा के करनाल में देर रात एक राइस मिल ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घटना जिस वक्त हुई, उस दरम्यान 200 मजदूर मिल में सो रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, अभी भी कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर है और बचाव अभियान जारी है। घटना करनाल के तरावड़ी स्थित तीन मंजिला मिल में हुई।
हरियाणा के करनाल में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात एक राइस मिल गिरने से बड़ा हादसा हो गया। घटना करनाल के तरावड़ी स्थित तीन मंजिला मिल में हुई। शिव शक्ति राइस मिल में सोए कुछ मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
करनाल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुष्टि की है कि चार मजदूरों की मौत हो गई है और उनके शव निकाल लिए गए हैं और लगभग 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अधिकारियों ने कहा कि मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। एसपी ने कहा कि बचाव कार्य जारी है और अभी और मौतों की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
मजदूरों ने बताया कि यह घटना मंगलवार तड़के तीन बजे हुई जब शिव शक्ति राइस मिल में करीब 200 मजदूर सो रहे थे तभी ऊपर की मंजिल की छत गिर गयी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान