Highlights

राज्य

कलेक्टर आने के बाद अवैध रेत परिवहन

  • 30 Jan 2024

ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई:पहली बार चैकिंग करने निकले खनिज अधिकारी, आरटीओ और डीएसपी
नर्मदापुरम । तेजतर्रार कलेक्टर सोनिया मीना के आने के बाद नर्मदापुरम में पहली बार रेत के अवैध परिवहन व ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई की गई। लंबे समय बाद जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, आरटीओ निशा चौहान व डीएसपी संतोष मिश्रा के साथ संयुक्त दल बनाकर रात में कार्रवाई करे उतरे। रात 11 से 1 और तड़के 5 बजे से 7 बजे तक चली सघन चैकिंग अभियान में 9 डंपरों को पकड़ा गया। जिनमें 7 डंपर रेत से भरे मिले। 7 में से कितने राॅयल्टी व कितने बिना रॉयल्टी के है। ये खनिज विभाग दस्तावेज देखने के बाद स्पष्ट होने की बात कह रहा है। दो डंपर को प्रेशर हार्न लगे होने से पकड़ा गया है।
पिछले दिनों जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डंपर व ट्रॉली में प्लेट लगाकर ओवरलोड रेत व अन्य सामान भरकर परिवहन करने की बात सामने आई थी। जिस पर कार्रवाई के निर्देंश दिए गए। इसी कड़ी में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को खनिज अधिकारी देवेश मरकाम, आरटीओ निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने उतरे।
देर 11 से 1 बजे और मंगलवार सुबह 5 बजे माखननगर रोड पर सघन जांच की गई। डंपरों को बाबई रोड व आंचलखेड़ा गांव के पास से पकड़ा गया है। 7 डंपर अवैध रेत से ओवरलोड थे, दो डंपरों में प्रेशर हॉर्न लगा हुआ था। रेत की राॅयल्टी कितने डंपर में है। ये पता करने में खनिज विभाग को समय लग रहा। जबकि वर्तमान में रॉयल्टी है या नहीं, दो मिनिट में ऑनलाइन चैक की जा सकती है।
डंपरों को देहात थाने व आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कराया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बांद्राभान, रायपुर व कई रेत खदानों से सभी हाईवा व डंपर अवैध रूप से रेत भरकर भोपाल इंदौर की ओर जा रहे थे। इसी बीच प्रशासन की टीम ने रात में कार्रवाई की। वहीं कार्रवाई के दौरान कुछ डंपर चालकों के भागने की भी खबर है। इसके बाद टीम ने ड्राइवरों को पकड़ा।