Highlights

इंदौर

कलेक्टर आशीष सिंह ने लिया तैयारियों का जायजा

  • 14 Aug 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिहर्सल हुई, विजयवर्गीय फहराएंगे तिरंगा
इंदौर। शहर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह महेश गार्ड लाइन स्थित आरएपीटीसी ग्राउंड पर होगा। समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार को रिहर्सल हुई। कलेक्टर आशीष सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। इंदौर में भले ही प्रभारी मंत्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद बने हैं, लेकिन 15 अगस्त का ध्वजारोहण मंत्री कैलाश विजयवर्गीय करेंगे।
कलेक्टर ने समारोह को लेकर अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें विभिन्न दायित्व सौंपे। समारोह की तैयारियों का पूर्वाभ्यास भी किया गया। इस दौरान विभिन्न प्लाटूनों ने पूर्ण गणवेश में परेड की। इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के 14 दल परेड में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल प्रमुख रूप से रहेंगे। परेड का नेतृत्व आईपीएस कृष्ण लालचंदानी करेंगे। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार काजिम रिजवी करेंगे। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी रहेगा। कलेक्टर के साथ अपर पुलिस आयुक्त अमित सिंह, अपर कलेक्टर रोशन राय व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।