भूमाफियाओं ने प्रशासन के नियमों को ताक पर रख,व्यवसायिक निर्माण किया चालू
इंदौर। कुछ समय पहले ही पुष्प नगर कालोनी को विधायक हार्डीया के सहयोग से कलेक्टर ने नियमो के तहत भूमाफियाओ से मुक्त करवाया गया था ।
परन्तु भूमाफियओ द्वारा प्रशासन के नियमों को ताक में रखकर व्यवसायिक निर्माण आरभ कर नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है।भूमाफियाओ में किसी भी प्रकार का डर नही दिखाई दे रहा।
रहवासी कालोनी के जी-1 प्लाट पर बिना किसी की अनुमती के चोपाटी बनाने का कार्य चल रहा है,जिसके लिये मजदूर पंचायत गृह निर्माण संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज कर प्लाट मलिक को नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन में शिकायत करने की भी बात कहा,इस कालोनी को भुमफियाऑ से मुक्त करने करवाने वाले विधायक हार्डीया भूमाफियओ की इस हरकत से काफी नाराज़ हुये और कहा,कालोनी में होने वाले व्यवसायिक निर्माण की शिकायत नगर निगम एवं प्रशासन को कर सभी अवैध निर्माण को नियमो के तहत हटवाएंगे।वही इस व्यवसायिक निर्माण पर तुलसी नगर रहवासी संघ ने भी आपत्ति जताई है।
इंदौर
कलेक्टर और विधायक हार्डिया के सहयोग से मुक्त कराई गयी थी पुष्प विहार कालोनी
- 10 Sep 2021