एडीएम पवन जैन ने लगातार आ रहे,फर्जी रजिस्ट्री के मामलो पर कार्यवाही के दिये निर्देश
इन्दौर। कोरोनाकाल में लोगो के स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए जन सुनवाई बंद कर दी गई थी।लेकिन पिछ्ले दो हफ्तों से जन सुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है।जिनमे जमीनी विवाद,पारिवारिक विवादों के साथ ही आर्थिक कमजोरी को लेकर भी मामले सामने आये है।
इसी के तहत कलेक्टर ऑफिस जन सुनवाई में राहुल गृह निर्माण सहकारी संस्था का मामला सामने आया है।जिसमे लगभग साढ़े सात करोड़ की फर्जी रजिस्ट्री की गईं हैं।संदीप देसाई अपनी समस्या लेकर जन सुनवाई में पहुचे जहाँ उन्होने बताया कि अग्रसेन चौराहे मे स्थित जमीन जो की पैतृक है,और उसकी वारिस उनकी माँ ज्योती देसाई है जिसकी आज की कीमत लगभग साढ़े सात करोड़ है।इस जमीन पर कांग्रेस नेता चन्दु कुरील ने धोखाधडी कर कब्ज़ा कर लिया है।और फर्जी रजिस्ट्रीया भी बनवा ली है,जबकि यह जमीन 1925 से हमारी है।इस जमीन पर 47 बड़े बड़े कारखाने चल रहे हैं,और बड़ी बड़ी दाल मिले भी है।जिन पर गैरकानूनी तरीके से कब्ज़ा कर लिया गया है।वही भुमफिया अभियान होने से कांग्रेस नेता चंदू कुरील घबराया हुआ है।पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके द्वारा।और जिन लोगो को दुकान फर्जी तरीके से बेची गयी है ,बार बार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।एक मृतक कब्जेदार के बेटों के बयांन भी है जिसमे 1999 मे रजिस्ट्री की बात कही है।पीड़िता और परिवार जन सुनवाई में पूरी उम्मीद के साथ जन सुनवाई में आये है और एडीएम पवन जैन ने भी आश्वासन दिया है की धोखाधडी करने वालो भू मफियाओ पर कडी कार्यवाही की जायेगी। जन सुनवाई में एक दुखित पिता भी अपनी गुहार लेकर पहुचा,उसने बताया की उसकी पत्नी कोरोना से मृत हो गई है और उसके पास कोई नौकरी भी नही है इसके साथ ही एक छोटी बच्ची की जिम्मेदारी है। बच्ची को देखनेवाला कोई नही है उसे किसी होस्टल मे रखवा दे।तब ए डी एम् पवन जैन ने सारी बाते सुनकर बच्ची के होस्टल में रहने का इन्तजाम करवाया और बच्ची के पिता को गार्ड की नौकरी दिलवाई।यहा प्रशासन का मानवीय चेहरा नजर आया।
इंदौर
कलेक्टर कार्यालय जन सुनवाई में अधिकतर जमीन से जुड़े और पारिवारिक केस की संख्या ज्यादा
- 06 Oct 2021