Highlights

इंदौर

कलेक्टर मनीष सिंह का मानवीय चेहरा सामने आया तब जब एक बुजुर्ग विधवा महिला ने दी दुआयें

  • 20 Oct 2021

दो साल से किराये पर थी दुकाने जिनका किराया और नल का बिल बुजुर्ग विधवा महिला को किरायेदार ने नहीं दिया था
इन्दौर। छोटी खजरानी मे रहनेवाली एक बुजुर्ग विधवा महिला ने किरायेदार दिलीप नाग की शिकायत कलेक्टर को की थी।जो महिला की दुकान मे दो साल से कैफे का संचालन कर रहा था,एवं दो साल से ही महिला जगजीत कौर को किराये का एक पैसा नही दिया था।और ना ही नल के टेक्स के पैसे दिये थे।चूँकि महिला बुजुर्ग होने के साथ अकेली ही थी,इसलिए दिलीप डागा दुकान पर कब्जा भी करना चाहता था जिससे बुजुर्ग महिला परेशान हो चुकी थी।महिला की शिकायत पर कलेक्टर मनीष सिंह ने मानवीयता दिखाते हुये तत्काल सम्बंधित अधिकारियो को कार्यवाही के निर्देश दिये।तत्काल एसडीएम अंशुल खरे,तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा,रीतेश जोशी एवं पुलिस अधिकारियो और नगर निगम की टीम कैफे में पहुची।वहाँ दुकान पर ताला लगा हुआ पाया गया,आसपास पूछने पर पता चला दिलीप डागा मंदसौर गया हुआ है।तब अधिकारीयो द्वारा कैफे के मैनेजर कपिल सिसोदिया से दुकान का ताला खोलने के लिये कहा गया,जिस पर वह आनाकानी करने लगा।ऐसी स्थिति में अधिकारीयो ने ताला तुड़वाकर सारा सामान बाहर निकलवा दिया।किरायेदार दिलीप डागा का केस अब एसडीएम कोर्ट मे चलेगा,जिसमे पीड़ित बुजुर्ग महिला।को पूरा बकाया किराया दिलवाया जायेगा।किरायेदार दिलीप डागा द्वारा किराया नही देने पर उसे जेल की हवा खाना पड़ेगा।फिलहाल दुकान पीड़ित महिला को दुकान सौप दी गयी है,बुजुर्ग विधवा महिला ने कलेक्टर को बहुत धन्यवाद और आशीर्वाद दिया,साथ ही सभी अधिकारी जिन्होने इस कार्यवाही को कर मदद की उनको भी धन्यवाद दिया।