Highlights

इंदौर

कलाकार ने बनाई पुराने संसद भवन की प्रतिकृति

  • 01 Jan 2024

18 दिन में पीतल से किया तैयार; 144 खंभे बनाकर दी सुंदरता
इंदौर। मल्हारगंज निवासी कलाकार लोकेश मंगल ने पुराने संसद भवन (सभा गृह) की एक प्रतिकृति बनाई है। यह प्रतिकृति महज 18 दिनों में पीतल से तैयार की गई है। इसका उद्देश्य मौलिक अधिकार और कर्त्तव्यों के प्रति जागरूकता लाना है।
मंगल ने बताया कि भारतीय संविधान के निमार्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 68वें महानिर्वाण दिवस पुराने संसद भवन संविधान सभागृह बनाने का संकल्प लिया था। इस 2 फीट के संविधान सभागृह में 144 खंभे लगाए गए हैं। 38 इंच के 2 राउण्ड पर 144 खंभे लगाए गए है। इसके लिए आधार राउण्ड को पूरा प्रयोग किया गया तथा ऊपरी सिरे के 38 राउण्ड में से 28 राउण्ड काटा गया। इसी तरह तीसरे राउण्ड का प्रयोग खंभों की ऊपी मंजिल बनाने के लिए किया गया गया।
इसमें 4 रिंग व शिखर लगाया साथ ही इसमें राज्यसभा, लोकसभा और सेंट्रल हॉल तीनों को बड़ी ही खूबसूरती से बनाया गया है। 40 अलग-अलग क्षेत्र के लोगों ने मिलकर इस सभागृह को बनाने में अपना योगदान दिया है। सभागृह बनाने के लिए सभी ने धन देने की जगह पीतल दिया जिससे इसका निर्माण किया गया है। इसे बनाने में 24 हजार रु. का पीतल लगा है। इसकी सारी कारीगरी वेल्डिंग से की गई है।