इंदौर। शहर के बड़े हिस्से में शनिवार को जल वितरण नहीं हो सकेगा। नगर निगम के नर्मदा परियोजना विभाग द्वारा 27 अगस्त से लिए जा रहे 24 घंटे के शटडाउन के कारण 15 टंकियां नहीं भर पाएंगी और इस वजह से लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ेगा। शटडाउन के दौरान नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के पंप बंद रहेंगे, जिससे दोनों चरणों से शहर को मिलने वाला 100 एमएलडी से ज्यादा पानी नहीं मिलेगा और इसी वजह से 15 टंकियां नहीं भर पाएंगी।
विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिन टंकियों से शनिवार को जल वितरण नहीं होगा, उनमें अन्नपूर्णा रोड, राजमोहल्ला, भक्त प्रह्लाद नगर, एमओजी लाइंस, स्कीम नंबर-103, छत्रीबाग, द्रविड़ नगर, लोकमान्य नगर, सदर बाजार, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप नगर, अगरबत्ती काम्प्लेक्स, नरवल, गांधी हाल और मल्हार आश्रम टंकियां शामिल हैं। यंत्री ने बताया कि शटडाउन 27 अगस्त सुबह आठ बजे से शुरू होगा और 28 अगस्त की सबह आठ बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बिजलपुर कंट्रोल रूम के पास केसरबाग रोड पर 900 एमएम व्यास का फ्लो मीटर स्थापित किया जाएगा। फ्लो मीटर लगनेे से प्रथम और द्वितीय चरण से मिलने वाले पानी की गणना हो सकेगी और लाइन में होने वालेे पानी के नुकसान का पता लगाकर उसे दूर करने में आसानी होगी। कुछ दिन पहले कंट्रोल रूम में भी एक फ्लो मीटर लगाने के लिए 24 घंटे का शटडाउन लिया गया था। तब भी पश्चिमी क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रभावित हुई थी और कई जगह दो दिन तक जल वितरण नहीं हो पाया था।
इंदौर
कल शहर के बड़े हिस्से में नहीं बंटेगा पानी
- 27 Aug 2021