दिल्ली मर्डर केस को लेकर देशभर में आक्रोश है और लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी ट्वीट करके इस पूरे मामले पर रिएक्शन दिया है। कविता कौशिक ने इस मामले में आफताब अमीन पूनावाला को फांसी दिए जाने की मांग की है। मालूम हो कि आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या करके उसकी बॉडी के 35 के करीब टुकड़े कर दिए थे।
आफताब एक फ्रिज खरीदकर लाया था ताकि लाश के टुकड़ों की स्मैल बाहर ना जाए और रोज घर में अगरबत्ती जलाया करता था। उसने कई प्लास्टिक बैक खरीदे थे जिनमें रोज एक पीस रखकर वह निकलता और जंगल में फेंक आता था। कविता कौशिक ने योगिता भयाना के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा- इस लड़के को फांसी दी जानी चाहिए। इस नृशंस अपराध के लिए और कोई सजा है ही नहीं।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
कविता कौशिक का श्रद्धा मर्डर केस पर रिएक्शन
- 16 Nov 2022