Highlights

इंदौर

कहीं मंदिर को बनाया निशाना तो कहीं कारों के कांच फोड़े

  • 24 Jul 2021

इंदौर। समीपस्थ महू में एक बार फिर असामाजिक तत्व सक्रिय नजर आ रहे हैं। असामाजिक तत्वों ने शहर में गुरुवार रात दो स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया गया। पहली वारदात सात रास्ता पर एक मंदिर में हुई जहां से नकदी व माताजी के गहने चुरा लिए गए तो दूसरी वारदात प्लाउडन रोड पर हुई जहां खड़ी छह कारों के कांच फोड़ दिए। दोनों वारदात रात दो से सुबह पांच बजे के बीच हुई।
सात रास्ता के शनि मंदिर के सामने मद्रासी मंदिर को इन तत्वों ने निशाना बनाया। मंदिर के व्यवस्थापक रंजीत स्वामी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पता चला कि मंदिर का दरवाजा खुला है। इस दौरान शरारती तत्वों ने साइड वाले दरवाजे जो तार से बंधे हुए थे, उन्हें काट कर अंदर प्रवेश किया व दान पेटी का ताला तोड़ कर नकदी ले गए। दान पेटी तीन सालों से नहीं खोली गई थी। इसमे करीब 15 हजार रुपये थे। इसके अलावा माता मूर्ति के कांच के दरवाजों के लॉक तोड़ कर मंगलसूत्र में लगा सोने का पेंडल ले गए। इस मंदिर में पूर्व में भी माता की कीमती साड़ी व छत्र चोरी हो चुके हैं। इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने प्लाउडन रोड पर खड़ी कारों को भी अपना निशाना बनाया। यहां पर खड़ी छह कारों के कांच फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। असामाजिक तत्वों ने सभी छह कारों के चालक के पास वाली सीट के कांच फोड़े तथा सामान निकाल कर सीट पर फेंक दिया। इससे लगता है कि उन्होंने चोरी की नियत से कांच फोड़े होंगे। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।