Highlights

रतलाम

खाई में गिरा आम से भरा ट्रक

  • 19 Jul 2022

रतलाम। रतलाम में बाईपास पर देर रात एक ट्रक 30 फीट गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रात 2:00 बजे की है। जहां पुणे से दिल्ली जा रहा आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रक में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। जिन्हें स्थानीय लोगों और सालाखेड़ी चौकी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया है।
ट्रक हादसे की घटना रात करीब 2 बजे की है। जहां महू नीमच रोड पर बायपास पर बनी पुलिया से आम से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। करीब 30 फीट गहरी खाई में गिरे ट्रक में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर सालाखेड़ी चौकी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ तीनों घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया है। दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक पुणे से दिल्ली जा रहा था।