Highlights

इंदौर

खाटू श्याम मंदिर  होगी भजन संध्या होगी

  • 26 Feb 2022

सजेगा श्याम बाबा का दरबार, अखंड ज्योत के भी दर्शन होंगे
इंदौर। मालवीय नगर, एबी रोड स्थित श्री खाटू श्याम राम निराले हनुमान मंदिर के 19वें बसंतोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार 26 फरवरी को सायं 6.15 बजे से बफार्नी धाम स्थित कमल नयन गार्डन पर खाटू धाम के भजन गायक पप्पू शर्मा एवं रवि शर्मा की मंडलियों द्वारा मदनलाल शर्मा (बाबा साहब) के सानिध्य में खाटू श्याम भजन संध्या का दिव्य आयोजन किया जाएगा।
खाटू श्याम सेवक मंडल के सुरेश रामपीपल्या, पृथ्वीराज चितलांगिया एवं अनिल तांबी ने बताया कि मंदिर पर खाटू श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर आकर्षक श्रृंगार के साथ ही 56 भोग भी समर्पित किए जाएंगे। केशर और इत्र की फुहार के बीच बाबा की आखंड ज्योत के दर्शन भी होंगे। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, पूर्व पार्षद मुन्नालाल यादव एवं मुकेश कैरो के विशेष आतिथ्य में बाबा का पुष्प बंगला भी सजाया जाएगा। मंदिर पर फागोत्सव का नियमित परंपरागत आयोजन भी जारी है। भजन संध्या में प्रवेश नि:शुल्क है, लेकिन पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर ही होगा। मंडल के जयप्रकाश इंदौरिया, पं. पुरुषोत्तम भारद्वाज एवं राजू चितलांगिया ने सभी श्याम भक्तों से महोत्सव में पधारने का आग्रह किया है।