खंडवा/सनावद। खंडवा जिले में बड़ा बस हादसा हुआ है। खंडवा बस हादसे में घायल हुए लोगों में तीसरी मौत होने की जानकारी आई है। दौड़वा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक तिलोकचंद कलमें को इंदौर रैफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
कलमें बांसवा के निवासी थे, जो कि घटनास्थल से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर उनका गांव था। वे दौड़वा स्कूल के पास से बस में सवार हुए थे। उनके साथ अतिथि शिक्षक राधा वर्मा भी बस में सवार हुई थी। जिनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
अब तक एक शिक्षक और महिला टीचर समेत दो यात्रियों की मौत की सूचना है। 20 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आईं हैं। मंगलवार शाम स्टेट हाईवे-27 से बस भूतिया नदी में गिर गई। हादसा सनावद और धनगांव के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि बस में 40 पैसेंजर सवार थे। घटनास्थल पर इमरजेंसी 108 की 7 एंबुलेंस पहुंचाईं गईं। घायलों को धनगांव और सनावद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खंडवा से एसपी विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे। बस खंडवा से इंदौर जा रही थी। एसपी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलने के बाद मदद के लिए पुलिस बल और रेस्क्यू टीम को तुरंत रवाना कर दिया गया। इसी दौरान खंडवा और सनावद अस्पताल में इमरजेंसी के लिए मैसेज दिया गया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस के नदी में गिरने की सूचना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण किनारे से नदी में उतरे और लोगों को बाहर निकालने में मदद की। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही की नदी में पानी कम था। इससे यात्रियों को संभलने का मौका मिल गया। यात्रियों ने बस का दरवाजा खोला और बाहर निकले। इसके बाद कुछ यात्री खिड़की के सहारे भी बाहर निकले। ग्रामीणों ने यात्रियों को रस्सी के सहारे बाहर निकलने में मदद की।
बारिश की वजह से रोड पर फिसलन
बताया जा रहा है कि नदी से पुल की ऊंचाई करीब 10 फीट है। बस ड्राइवर ने आगे जा रही गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान ये हादसा हो गया। बारिश की वजह से रोड पर फिसलन है। खंडवा के दौड़वा हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक राधा वर्मा की हादसे में मौत हो गई। वे बड़वाह (खरगोन) की रहने वाली थीं। उनके ही स्कूल के शिक्षक त्रिलोकचंद भी हादसे में घायल हुए हैं। दूसरे मृतक का नाम कैलाश निवासी रोशिया बताया जा रहा है।
खंडवा
खंडवा बस हादसे में तीसरी मौत
- 14 Sep 2022