Highlights

खंडवा

खंडवा में 7 दुकानें जलीं

  • 20 Feb 2023

मार्केटिंग सोसाइटी की ऑइल, प्लास्टिक और टेंट हाउस की दुकानें 10 मिनट में खाक‎
खंडवा। खंडवा में‎ रविवार रात 11 बजे इंदौर नाका‎ के पास तहसील मार्केटिंग सोसाइटी की‎ सात दुकानों में आग लग गई। आग तब‎ लगी, जब सभी दुकानें बंद थी। आग ने‎ सिर्फ दस मिनट में विकराल रूप‎ इसलिए ले लिया क्योंकि ऑइल दुकान,‎ प्लास्टिक के कवर, गैरेज और टेंट‎ हाउस यहां थे। यहां प्लास्टिक और ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे।
आग की‎ लपटें जब धू-धू कर उठने लगी तो लोगों‎ को पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने‎ पुलिस व नगर निगम को सूचना दी।‎ जेसीबी से टीन शेड तोड़कर आग पर‎ पानी डाला। करीब ढाई घंटे बाद आग‎ पर काबू पाया जा सका।‎ जब तक फायर फाइटर आए तब तक‎ आग ने सात दुकानों को अपनी चपेट में‎ ले लिया। इसमें संजय अग्रवाल का‎ जीएस स्टील गोदाम, जहीर सीगड़ का‎ अरोरा कार डेकोर, मोहित शर्मा की‎ ऑइल दुकान, सत्यम कार डेकोर,‎ फाजिल उस्ताद की ऑटो पार्ट्स व‎ वर्कशाप की दुकान, सागर टेंट हाउस‎ समेत सात दुकानें जल गई।
जेसीबी की‎ मदद से टीन शेड तोड़कर आग पर पानी‎ डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,‎ फायर फाइटर पानी डालकर आग को‎ कम करते तब तक पानी कम पड़ जाता‎ और आग फिर से भभक जाती।‎ बहरहाल, ढाई घंटे की मशक्कत के बाद‎ रात करीब 1 बजे आग की लपटें कम‎ हुईं। आग की वजह और वह किस‎ दुकान से शुरू हुई इसका अभी तक‎ खुलासा नहीं हुआ है। इस मामले में‎ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑइल‎ कार डेकोर से शुरू हुई थी।‎