बोले- स्टूडेंट्स के सामने अश्लील कमेंट करती है महिला टीचर
खंडवा। खंडवा में सरकारी हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य (प्रिंसिपल) ने जहर पी लिया। वे जिला अस्पताल में 4 दिन से भर्ती हैं। उन्होंने सुसाइड अटैम्प्ट के पीछे दो सहकर्मियों को जिम्मेदार बताया है। महिला टीचर और उसके सहयोगी शिक्षक की प्रताड़ना से तंग आकर वे प्राचार्य का चार्ज छोड़ने तक की पेशकश कर चुके हैं।
प्रिंसिपल का आरोप है कि लेडी टीचर स्टूडेंट्स के सामने अश्लील कमेंट करती है। उसका रिकॉर्ड ऐसा है कि दो बार सस्पेंड हो चुकी है। आदिवासी समाज के सुखलाल सोलंकी मूल रूप से खरगोन के रहने वाले हैं। खंडवा शहर के रवींद्र नगर में परिवार के साथ रहते हैं। जावर संकुल के सुखलई (जामली सैय्यद) हाईस्कूल में प्रभारी प्राचार्य के पद पर हैं। वे 8 मार्च को जहर अपने साथ स्कूल ले गए। वॉट्सऐप पर स्टेटस डाला, ह्यमेरी लाइफ का द एंड।ह्णपत्नी ने इसे देखते ही फौरन स्कूल की एक महिला कर्मी को फोन पर सूचना दी। स्कूल में मौजूद मिड-डे-मील का स्टाफ उन्हें जावर अस्पताल लेकर आया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
खंडवा
खंडवा में प्रिंसिपल ने जहर पीया, 4 दिन से भर्ती
- 12 Mar 2024