Highlights

खंडवा

खंडवा में भी नशे की बयार, बड़ी खेप पकड़ी

  • 25 Jun 2024

खंडवा। उड़ता पंजाब की तर्ज पर खंडवा में भी नशे की बयार बहने लगी है। सुट्टे और हुक्के तो चोरी-छिपे चलते ही हैं। अब नींद के रूप में इस्तेमाल होने वाली अल्प्राजोलम मादक टेबलेट की खपत बड़ी मात्रा में हो रही है। अचानक मेडिकलों पर इसकी खपत बढ़ गई है। अलग से भी लोग इन्हें बेच रहे हैं। दो बार पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशे के सौदागरों से दवाएं पकड़ी हैं। पुलिस के मुताबिक, परदेशीपुरा क्षेत्र के रहने वाले फैजल उर्फ सोनू पिता जाफर शेख (25) को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध अल्प्राजोलम मादक टेबलेट कुल 664 नग बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 1718 रुपए है। इसी तरह की कार्रवाई पहले भी की गई थी। ये नींद की गोलियां है। कई लोग इन गोलियों को नशे के लिए इस्तेमाल करते है। आरोपी द्वारा अवैध तरीके से इन्हें बेचा जा रहा था। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध अल्प्राजोलम मादक टेबलेट कुल नग 664 प्रत्येक 0.11 एम.जी कुल मात्रा 62.04 ग्राम कीमती 1718 रुपए की जप्त की गई। मोघट रोड पुलिस ने आरोपी को रविवार देर रात साढ़े 11 बजे परदेशीपुरा क्षेत्र के बेगम पार्क से दबोचा। सोमवार दोपहर आरोपी को कोर्ट में पेश किया।