6 किमी तक बननी है स्मार्ट सड़क
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कुछ दिन पहले ही खंÞडवा रोड़ की सड़क का भूमिपूजन किया था और इस मामले में निर्देश दिए थे कि इस काम को तेजी से किया जाए। निगम ने इसके लिए अब काम शुरु कर दिया है तथा पहली दिशा में यहां सेटं:ल लाइन डालने का काम शुरु हुआ है ताकि बाधकों को चिन्हित करके हटाकर काम शुरू किया जा सके। सड़क की वर्तमान लागत करीब 53 करोड़ बताई जा रही है जिसके लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। सड़क की लंबाई 6 किमी तथा चौड़ाई 31.7 किमी है।
भंवरकुआ से तेजाजी नगर तक बनने वाली उक्त सड़क को लेकर पिछले कई सालों से कवायद चल रही थी। राजनैतिक प्रदर्शन के अलावा रहवासियों व व्यापारिक संगठनों ने भी खंडवा, ओंकारेश्वर से जोडऩे वाली इस सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग की थी जिसे संज्ञान में लेते हुए सड़क का काम अब शुरु किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 25 दिसंबर को भूमिपूजन किया था। एनएचएआई के तहत आने वाली इस सड़क का निर्माण नगर निगम करेगा। बुधवार सुबह अधिकारी नपती करने के लिए मौके पर पहुंचे तथा सेंट्रल लाइन डालने का काम शुरु किया गया।
इंदौर
खंडवा रोड़ पर सेंट्रल लाईन का काम शुरू
- 30 Dec 2021