Highlights

खंडवा

खंडवा सांसद प्रतिनिधि जगधने निकला स्थायी वारंटी

  • 22 Apr 2023

एसपी ने गिरफ्तारी के लिए घोषित किया  इनाम; पत्नी नप अध्यक्ष
खंडवा। खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने पंधाना थानाक्षेत्र के 80 वारंटियों की सूची जारी की है। एसपी ने अधीनस्थों को इन वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें सांसद प्रतिनिधि प्रदीप जगधने का नाम भी शामिल है। उनके खिलाफ स्थायी वारंट जारी हुआ था लेकिन वे कोर्ट में पेश नहीं हुए। जगधने की पत्नी नगर परिषद अध्यक्ष भी है। पत्नी का पूरा काम जगधने ही संभालते हैं। कहने के लिए ये फरार वारंटी हैं लेकिन ये कभी बीजेपी की बैठक में तो कभी परिषद में घूमते नजर आते हैं।
एसपी शुक्ल की नजर शहर के बाद अब पंधाना तहसील के बदमाशों पर पड़ी है। एसपी ने थाना प्रभारी से क्षेत्र के स्थायी वारंटियों की सूची बनाने के निर्देश दिए थे। जब एसपी के पास सूची पहुंची तो उन वारंटियों में बीजेपी नेता प्रदीप जगधने का नाम भी शामिल था। जगधने को हाल ही में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपना प्रतिनिधि भी नियुक्त किया है। पाटिल यदि कार्यक्रम या किसी बैठक में नहीं जा पाते हैं तो ऐसे में उनकी जगह जगधने उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए जाएंगे। हुआ भी यही कि कई कार्यक्रमों में वे सांसद की जगह पहुंचे।