इंदौर। लसूडिय़ा में पैथोलॉजी लैब में चोरी हो गई। चोर यहां खिडक़ी से घुसा और ड्राज से रुपए लेकर भाग गया। सुबह जब कर्मचारी पहुंचे तो वारदात की जानकारी लगी। लैब संचालक ने पुलिस को घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सौंपे हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
लसूडिय़ा पुलिस के मुताबिक सफदर नदीम मिर्जा निवासी बाबा फरीदनगर खजराना की शिकायत पर चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है। सफदर ने बताया कि उनकी स्कीम नंबर 78 पार्ट 2 मीरा पैथालजी है। शुक्रवार की रात 8 बजे वह लैब बंद करने के बाद ताला लगाकर घर चले गए। शनिवार सुबह लैब का ताला टूटा हुआ देखा। सीसीटीवी फुटेज चेक किये, जिसमें चोर पीछे की खिडक़ी से दाखिल होते हुए नजर आए। अंदर आने के बाद ड्रॉज में कलेक्शन के रुपए रखे थे वे बदमाश चुरा ले गए।
सीसीटीवी से पकड़ाया चोर
पलासिया की बड़ी ग्वालटोली में रहने वाले दुग्ध संघ से रिटायर्ड हुए कर्मचारी के यहां बदमाश चोरी की वारदात कर रहा था। जिसे कर्मचारी ने कैमरे में देखने के बाद रहवासियों की मदद से पकड़ लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शरद कुमार स्नेही निवासी बड़ी ग्वालटोली ने बताया कि वह 20 की रात में वह धार्मिक आयोजन में गए थे। वापस आए तो फ्रीज का क प्रेशर और एल्यूमीनियम की खिड़कियां चोरी हुई थी। अगले दिन उनके यहां से साईकिल चोरी हो गई। वहीं तीसरे दिन उनके यहां पर लोहे की जाली चोरी हुई। उन्होंने कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी तो इलाके में रहने वाला कृष्णा नाम का लडक़ा चोरी करते दिखा। इसके बाद आरोपी को पकडक़र पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस आरेापी से पूछताछ कर रही है। वहीं राऊ के रवि पाटीदार ने बताया कि वह निजी मोबाइल कंपनी में काम करता है। 18 अगस्त को परिवार के लोग घर पर ताला लगाकर बाहर गए। दो दिन बाहर वापस आए। घर से सोने की अंगूठी, सोने का लॉकेट, चांदी की चू?ी और 10 हजार रुपए नकदी चोरी हो गए। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
इंदौर
खिडक़ी तोडक़र लैब में दाखिल हुए चोर, ड्राज से कलेक्शन के रूपए निकालकर भागे
- 26 Aug 2024