Highlights

इंदौर

खातीपुरा क्षेत्र में दो दुकानें और मकान ढहाए, रिमूवल की टीम से दुकानदारों की बहस, बिना नोटिस के तोडने का आरोप

  • 10 Mar 2022

इंदौर। बुधवार को सुबह-सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम ने खातीपुरा में एमओएस और पार्किंग एरिया में बनी दो दुकान और मकान के हिस्से को ढहा दिया। कार्रवाई के पहले दुकानदारों की निगमकर्मियों से खासी बहस हुई।
इससे पहले भी निगम की टीमों ने राम मंदिर परिसर के बाहर बनी चार दुकानों को सुबह- सुबह ढहाने की कार्रवाई की थी। मंदिर की जमीन के हिस्से में दुकानों को लेकर पूर्व में भी न्यायालय में मामला चलता रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वहां एमओएस और पार्किंग एरिये में बनीं दो दुकानों और एक मकान को ढहाने की कार्रवाई की गई। मकान का हिस्सा काफी जर्जर हो रहा था और उसे 2011 में खतरनाक घोषित किया जा चुका था। वहां दो दुकानों से व्यापारियों को सामान निकालने का मौका नहीं मिला और इसी को लेकर दुकानदारों की निगमकर्मियों से काफी देर तक हुज्जत चलती रही। निगम टीमों ने दुकान और मकान के खतरनाक हिस्से को ढहा दिया।
कार्रवाई शुरू होते ही रो पड़ी महिलाएं
खातीपुरा में निगम की टीमों द्वारा अचानक कार्रवाई शुरू किए जाने के चलते वहां दुकानदारों के परिवार की महिलाएं भी जमा हो गई थीं और मकान में रहने वाले कुछ लोग भी अफसरों से मोहलत मांगते रहे। जेसीबी की मदद से दुकानें तोडना शुरू हुईं तो महिलाएं रो पड़ीं। इससे पहले भी निगम की टीमों ने कुछ दुकानों को ढहाया था तो उस दौरान भी काफी हंगामा हुआ था, जिसके चलते पुलिस बल बुलवाना पड़ा।