Highlights

देश / विदेश

खुदाई के दौरान खेत में मिले किसान को सोने के सिक्के

  • 23 Mar 2022

बक्सर. बक्सर जिले के गिरिधर बराव गांव में  खेत की खोदाई के दौरान सोने के सिक्के मिले हैं. देखने में सभी सिक्के प्राचीन कालीन लग रहे हैं. सोने के सिक्के मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई. देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण उस खेत की ओर दौड़ पड़े. कुछ ही देर में वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई. 
ऐसे में किसी ने खेत में सोने के सिक्के मिलने की सूचना पुलिस को भी दे दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन सिक्के बरामद कर लिए है जबकि दो सिक्कों की बरामदगी के लिए पुलिस उस किसान परिवार को समझाने की कोशिश कर रही है. तो वहीं पुलिस ने जिस खेत में सिक्के मिले हैं, उस पर पहरा बिठा दिया है. 
किसान परिवार की बुजुर्ग महिला की मानें तो सब्जी के खेत में खुदाई की जा रही थी. पहले दो सिक्के और फिर तीन सिक्के मिले. सभी सिक्कों का रंग सुनहरा था और वो पुराने बीस पैसे की तरह दिख रहे थे. कुछ लोग आए और देखने का बहाना कर दो सिक्के गायब कर दिए. वहीं, प्रशासन के मुताबिक तीन सिक्के बरामद किए गए हैं, वो ऐतिहासिक हैं. शुरुआती जांच में सोने के प्रतीत होते हैं.
साभार आज तक