Highlights

इंदौर

खुदाई से पुरानी लाइनें फूटीं, नए अस्थायी कनेक्शन किए

  • 19 Oct 2021

बड़ा गणपति क्षेत्र में नई मुसीबत, अब रहवासियों का कीचड़ से सामना
इंदौर। बड़ा गणपति क्षेत्र में नगर निगम कई दिनों से लाइनों के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर चुका है। तोडफोड़ के कारण सडकों पर भी कई जगह मलबा फैला था। रात में हुई बारिश से आज सुबह सडकों पर कई जगह कीचड़ फैल गया। इसके लिए निगम की टीमें लगाई गई हैं। पुरानी नर्मदा लाइनें फूटने के कारण नए अस्थायी नल कनेक्शन लोगों के घरों केसामने भी किए गए हैं।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के बीच नगर निगम द्वारा कई हिस्सों में लाइन बिछाने के काम शुरू किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर रहवासी अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाने में जुटे हैं। कई जगह काम पूरा हो गया, जबकि 50 से ज्यादा बाधाएं अलग-अलग हिस्सों में हैं, जिन्हें लोग हटा रहे हैं। मल्हारगंज, गोराकुंड, टोरी कार्नर आदि क्षेत्रों में कई जगह सडकों पर मलबा फैला होने के कारण कल रात हुई बारिश से कई इलाकों में कीचड़ फैल गया। इसके लिए निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों को वहां सफाई के लिए लगाया गया था। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कई जगह अंडरग्राउंड डे्रनेज और नर्मदा लाइनों के साथ-साथ डक्ट बनाने के कार्य शुरू होना हैं, जिसके लिए खुदाई के कार्यों के दौरान पीने के पानी की लाइनें फूट गई थीं। लोगो ने पानी नहीं मिलेन की शिकायतें की थीं, जिसके चलते नर्मदा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने वहां कई इलाकों में लोगों के घरों के सामने अस्थायी नल कनेक्शन कर दिए हैं, ताकि लोगों को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।