इंदौर। शिवपुरी की छात्रा काव्या धाकड़ (20) अपहरण मामले का खुलासा होने के बाद अब तक न तो कोटा पुलिस छात्रा का पता लगा सकी, न ही इंदौर पुलिस। छात्रा साथी छात्र के साथ लापता है। दोनों के परिजन आए दिन पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने पर मजबूर हैं। कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन का कहना है हमारी टीमें छात्रा की तलाश में जुटी हैं। एक टीम कई दिन से हमने इंदौर में ही स्टैंड करवा रखी है। वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच भी तलाश में जुटी है। जल्द ही छात्रा का पता चल जाएगा। इधर, कोटा पुलिस के साथ काम कर रही क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआं इलाके के 40 से ज्यादा होस्टल को तलाशा, लेकिन छात्रा का पता नहीं चला। होस्टल के छात्रों को भी छात्रा व उसके साथी के फुटेज व फोटो देकर सूचना देने का कहा है। वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया इंदौर से छात्रा के जाने के बाद हमने आस-पास के करीब 200 किमी के दायरे में शहर व ग्रामीण टीमों को अलर्ट किया है। इधर छात्र हर्षित के परिजन भी हमसे संपर्क में हैं, लेकिन दोनों ने परिजन से संपर्क नहीं किया। टीमें तलाश में जुटी हैं।
इंदौर
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाली छात्रा अभी भी नहीं मिली
- 01 Apr 2024