पहले की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, एक बच्चे का पिता है आरोपी
इंदौर। स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा से एक युवक ने दोस्ती की और खुद को कुंवारा बताया। बाद में जब दोस्ती बढ़ी तो उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाते हुए दुष्कर्म किया। बाद में छात्रा को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मामला लसूड़िया इलाके का है। पुलिस ने 12वीं कच्चा की छात्रा की शिकायत पर सिंगापुर टाउनशिप निवासी आकाश राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। पीड़ित ने बताया कि 2022 में उसकी आकाश से पहचान हुई थी। वह स्कूल आते - जाते समय रास्ते में मिलता था। उसने एक दिन कहा कि तुम मुझे अच्छी लगती हो। शादी करना चाहता हूं। छात्रा ने बताया कि उसके प्रपोजल पर उसने उसे कहा कि वह अपने माता - पिता की मर्जी के बिना शादी नहीं करेगी। लेकिन, वह बराबर शादी के लिए दबाव बनाता रहा। कहता था कि अगर शादी नहीं करोगी तो सुसाइड कर लूंगा। एक दिन वह सिगापुर टाउनशिप में ले गया। उसके घर पर कोई नहीं था। उसने रिलेशन बनाए। इसके बाद कई बार उसने ऐसा किया। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है। उसके एक साल का बच्चा भी है। आकाश से इसकी वजह पूछी, तो उसने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
इंदौर
खुद को कुंवारा बताकर छात्रा से किया दुष्कर्म
- 02 Dec 2024