Highlights

सागर

खाद का टोटा-डिमांड 76790 टन, अब तक बांटा 10102 टन

  • 25 Oct 2021

सागर। खाद न मिलने पर नाराज किसानों ने लगातार तीसरे दिन शहर में चक्काजाम किया। नई गल्ला मंडी चौराहे पर रविवार शाम करीब 5 बजे किसान सड़क पर आकर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। करीब 25 मिनट तक किसान जाम लगाए रहे और वाहनों को नहीं निकलने दिया। दरअसल गल्ला मंडी स्थित वितरण केन्द्र पर किसान रविवार सुबह से खाद के लिए लाइन में लग गए। ये वहीं किसान थे जिन्होंने शनिवार को दिन भर लाइन में लगकर खाद के लिए टोकन प्राप्त किया था। रविवार को इन्हें खाद मिलनी थी, लेकिन शाम 4 बजे स्टॉक खत्म होने की बात कहकर काउंटर बंद कर दिया गया।
करीब आधे घंटे बाद मौके पर मोतीनगर टीआई नवल आर्य पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उन्हें खाद वितरण केन्द्र वापस लेकर आए। वहां टीआई ने किसानों की बात को सुना और उन्हें समझाइश दी कि जिन किसानों को रविवार को खाद नहीं मिल पाया है। उन्हें सोमवार को हर हाल में खाद उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन किसान एक एकड़ पर यूरिया की एक बोरी खाद लेने के लिए तैयार नहीं थे। टीआई ने उनसे कहा कि सोमवार को किसान को बंदी के हिसाब से खाद दिया जाएगा। तब जाकर किसान माने और मौके से गए।मार्कफेड और को-ऑपरेटिव बैंक ने पूरे रबी सीजन के लिए 76 हजार 790 मीट्रिक टन खाद की डिमांड भेजी थी, लेकिन आवंटन माह के हिसाब से किया जा रहा है। अक्टूबर माह के लिए अब तक 7 हजार 640 मीट्रिक टन खाद का आवंटन हो चुका है। इसमें से 4 हजार 641 मीट्रिक टन खाद किसानों को बांटी जा चुकी है। तो वहीं को-ऑपरेटिव बैंक की 178 समितियों के गोदामों में 3100 मीट्रिक टन खाद का भंडारण था। इसमें से भी दो हजार मीट्रिक टन खाद बांटी जा चुकी है, जबकि 1100 मीट्रिक टन खाद का स्टॉक अभी गोदामों में है, लेकिन अधिकांश समितियां में खाद नहीं है। जहां से किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। सोमवार को मकरोनिया स्थित विपणन संघ के खाद वितरण केन्द्र पर एक अतिरिक्त काउंटर शुरू किया गया। जिला विपणन अधिकारी प्रकाश परोहा ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले भी 2 हजार 462.5 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है। इसमें 599 टन डीएपी समितियों के जरिए व 333 टन नकद, 448 टन यूरिया समितियों के जरिए व 1065 टन नकद और 2.5 टन एनपीके समितियों के जरिए व 15 मीट्रिक टन नकद बांटा जा चुका है। विपणन अधिकारी ने बताया कि रविवार को जिन किसानों को टोकन दिए गए हैं। सोमवार को शहर के दोनों वितरण केन्द्रों पर सिर्फ उन्हीं को खाद बांटा जाएगा।
मंगलवार से समिति स्तर पर करेंगे वितरण
जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया व डीएपी खाद उपलब्ध है। रविवार से वितरण केन्द्रों पर अतिरिक्त काउंटर शुरू किए गए हैं। टोकन वाले किसानों को दोनों केन्द्रों पर सिर्फ सोमवार को ही खाद दिया जाएगा। मंगलवार को सुबह 10 बजे से किसानों को समिति स्तर पर ही खाद का वितरण किया जाएगा। इससे उन्हें शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। - दीपक आर्य, कलेक्टर