इंदौर। एक भोजनालय में हुए विवाद के दौरान युवक ने खुद को डिप्टी कमिश्नर बताया और भोजनालय को सील करवाने की धमकी ते दे डाली। मामला पुलिस तक पहुंची तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह खुद को सीएम शिवराजसिंह चौहान का भतीजा भी बता रहा था।
पुलिस के अनुसार स्कीम नं. 54 स्थित भोजनालय के कर्मचारी चन्द्रेश लोधी की शिकायत पर आरोपी ललित पिता पवन चौहान निवासी ग्राम जेत, थाना बुधनी (सीहोर) हाल मुकाम वीणानगर को गिरफ्तार किया गया है। चंद्रेश ने पुलिस को बताया कि भोजनालय में एक थाली में आरोपी और उसके दो साथी खाना खा रहे थे। उसने जब नियम बताया कि एक थाली में एक ही व्यक्ति भोजन कर सकता है, तो आरोपी भड़क गया और खुद को डिप्टी कमिश्नर बताते हुए धमकाने लगा। साथ भोजनवालय को सील करवाने की धमकी भी दे डाली। इस पर होटल स्टाफ ने उसे पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि आरोपी ने दो दिन पूर्व कंट्रोल रूम पर काल कर कहा कि वह सीएम हाउस से बोल रहा है। उसका नाम एलएस चौहान है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाई का बेटा है। उसने आदेशात्मक भाषा में बात की और दो-तीन थाना प्रभारियों से बात करने का आदेश दे डाला। आरोपी ने पूछताछ में उसने बताया कि वह यूपीएससी पास कर चुका है। कभी वह स्वयं को डिप्टी कलेक्टर बताता है।
इंदौर
खुद को डिप्टी कमिश्नर बताकर धमकाया
- 09 Sep 2023