Highlights

इंदौर

खाद्य वस्तुओं की जांच के बनने वाली लैब का काम अधर में

  • 19 Apr 2022

इंदौर। इंदौर में फिलहाल खाद्य पदार्थों की शुद्धता नहीं जांची जा सकेगी। खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए तलावली चांदा में बनाई जा रही लैबोरेटरी का काम अधूरा पड़ा है। इमारत तैयार होने के बाद मशीनें स्थापित करने की कवायद शुरू होगी। अधिकारियों के मुताबिक पूरा काम होने में कम से कम छह महीने लगेंगे। यानी तब तक खाद्य पदार्थों को जांच के लिए भोपाल ही भेजना पड़ेगा।
खाद्य वस्तुओं की जांच के लिए लैबोरेटरी स्थापित करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर हुई थी। याचिका में दिए जवाब में शासन ने दावा किया था कि लैबोरेटरी का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और जल्दी ही लैबोरेटरी काम करने लगेगी। नईदुनिया की टीम ने जब मौके का जायजा लिया तो पाया कि फिलहाल तो इमारत का निर्माण ही चल रहा है। चार करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही इमारत का कायार्देश 13 अगस्त 2020 को दिया गया था। ठेकेदार कंपनी को 15 महीने में काम पूरा करना था, लेकिन 22 महीने बाद भी काम अधूरा है।