इंदौर। बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक खुदकुशी करने वाला था। सूचना मिलते ही टीआई ने उसकी जान बचाई और उसकी नौकरी भी लगवा दी।
खजराना टीआई दिनेश वर्मा ने न सिर्फ युवक की जान बचाई बल्कि उसकी नौकरी पर भी लगवा दी। नौकरी मिलते ही पीडि़त युवक ने पुलिस का आभार माना और कहा कि आगे से आत्महत्या करने की बात जेहन में भी लाऊंगा। साहब ने जहां नौकरी लगवाई है, वहां आज 6 दिसम्बर से जाना शुरू कर दूंगा। टीआई को पीडि़त युवक भरत नानेरिया निवासी खजराना की पत्नी ने थाने आकर बताया कि मेरे पति दो-तीन माह से बेरोजगार है। रोजगार के अभाव में वे डिपरेशन में चले गए हैं। पति ने वीडियो जारी किया है। इसमें पति तालाब के पास खड़े होकर बोल रहे हैं कि मेरे पास काम धंधा नहीं होने से आत्महत्या करने जा रहा हूं। वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढने की कोशिश की, मगर सफलता नहीं मिली।
उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। पुलिस लगातार खजराना व आसपास के तालाबों पर नजर रखे हुए थी। इसी बीच युवक का मोबाइल चालू हो गया तो पुलिस को उसकी लोकेशन पता चल गई। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ा और थाने लेकर आए। यहां उसकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग से उसका मन बदल गया। नौकरी लगने की जानकारी के बाद पति-पत्नी खुशी-खुशी घर लौट गए। थाना प्रभारी की इस अनुकरणीय पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
इंदौर
खुदकुशी करने जा रहा था, टीआई ने जान बचाई और लगाई नौकरी
- 06 Dec 2021