Highlights

देश / विदेश

खाने के तेल महंगा हो सकता है

  • 23 Dec 2019

नई दिल्ली. प्याज  के बाद खाने के तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले दो महीने के दौरान खाने के तेल के दाम 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वहीं पिछले एक साल में खाने के तेल के भाव 8 फीसदी से लेकर 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने पाम ऑयल पर ड्यूटी घटाने की तैयारी कर ली थी. लेकिन मलेशिया के प्रधानमंत्री के एनआरसी पर बयान के बाद इसके ठंडे बस्ते में जाने की संभवाना है. ऐसे में खाने के तेल की महंगाई आगे भी जारी रह सकती है.
खासतौर पर इसमें पाम ऑयल का दाम सबसे ज्यादा बढ़ा है. पाम ऑयल का दाम 40 फीसदी के करीब बढ़ा है.