Highlights

बाड़मेर

खाप पंचायत का तुगलकी फरमान : घोड़ी पर चढ़ीं दुल्हनें तो फैमिली का बहिष्कार कर लगाया जुर्माना

  • 19 Apr 2023

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में खाप पंचायत के एक फरमान ने तहलका मचा दिया है. दरअसल, दो दुल्हनों को घोड़ी पर बैठाकर परिवार के लोगों ने हंसी खुशी से बंदोली निकाली थी. खाप पंचायत के पंच इस बात से नाराज हो गए. पंचों ने परिवार को समाज से बेदखल कर हुक्का पानी बंद कर दिया. इसके बाद जिलेभर में इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बवाल मच गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बाड़मेर के सिवाना कस्बा क्षेत्र के मेली गांव की है. दरअसल, सिवाना कस्बे के मेली गांव में शंकराराम पुत्र थानाराम ने अपनी दो बहनों की 6 फरवरी को शादी की थी. इस दौरान दोनों बहनों को घोड़ी पर बैठाकर बंदोली निकाली गई.
बेटियों की बंदोली निकाले जाने की बात खाप पंचों को नागवार गुजरी. इस मामले के ढाई महीने बाद पंचों ने सिवाना में पंचायत बुलाई, जहां दुल्हनों के भाई को बुलाकर पूरे परिवार को समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुना दिया. इसी के साथ 50 हजार रुपये का जुर्माना भरने का भी फरमान सुना दिया.
पंचों ने पूरे समाज को पाबंद कर दिया कि कोई भी दुल्हनों के परिवार से संबंध नहीं रखेगा, न उनके घर आना-जाना होगा और न ही उनसे कोई बातचीत करेगा. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पंचों के खिलाफ पुलिस के पास केस दर्ज कराया है.
पीड़ित शंकराराम ने शिकायत कर कहा कि महिलाओं को भी समाज में पुरुषों की तरह ही अधिकार मिलें, यही सोचकर बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बंदोली निकाली थी, लेकिन कुछ संकीर्ण सोच वाले समाज के पंचों ने समाज से बहिष्कृत कर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और हुक्का पानी बंद कर दिया है.
इस मामले में सिवाना थानाधिकारी नाथूसिंह का कहना है कि शंकराराम की शिकायत पर पुलिस ने पंचों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
साभार आज तक