Highlights

इंदौर

खंभे पर चढ़े युवक की करंट से मौत

  • 31 Aug 2021

इंदौर। खंभे पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने जांच के बाद लाइनमैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामला बेटमा थाना क्षेत्र का है। करीब 20 दिन पहले रवि पिता राजू गामड़ निवासी बदीपुरा थाना बेटमा की ग्राम रोलाय काकड़ में करंट लगने से मौत हो गई थी। कमल के खेत में लगे 11 केवी के खंबे पर फाल्ट हो गया था। उसी को सुधारने के लिए रवि खंभे पर चढ़ा था। रवि बिजली विभाग के लाइनमैन आत्माराम पिता रामसिंह यादव के साथ काम कर रहा था। आत्माराम ने रवि को यह कह दिया था कि उसकी ग्रिड ऑपरेटर से बात हो गई है, बिजली सप्लाई बंद कर दिया गया है। तुम खंभे पर चढ़कर फाल्ट सुधार दो। रवि खंभे पर चढ़ा तो हाई टेंशन लाइन में करंट दौड़ रहा था। उसका झटका लगने से वह जमीन पर आ गिरा । मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी । पुलिस ने माना कि लाइनमैन की लापरवाही की वजह से रवि की मौत हुई है।
पंछी को बचाने में लगा करंट
बिजली के तारों में उलझे एक पंछी को बचाने के चक्कर में एक बुजुर्ग को करंट लग गया। इसके बाद वे छत से नीचे गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए। उनकी हालत बयान देने की भी नहीं है। एमजी रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक कृष्णपुरा पीरगली में गुजर रहे बिजली के तार में एक पंछी उलझकर फडफड़ा रहा था। ये दृश्य देखकर वहां रहने वाले अशोक पिता गोविंद गोयल छत पर पहुंचे और पंछी को तारों से निकालने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान तारों में स्पार्क हुआ और गोयल करंट का शिकार हो गए। करंट लगने से वे छत से नीचे आ गिरे। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। एमजी रोड पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।