भतीजे ने चाचा शाह के जन्मदिन पर काला दिवस मनाया, संजय शाह बोले- वो छोटे पप्प
हरदा। मकड़ाई राजघराने में चाचा और भतीजे के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। टिमरनी से भाजपा विधायक संजय शाह का जन्मदिन है। इस मौके पर वनोपज सहकारी समितियों के सम्मेलन में वन मंत्री विजय शाह और कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए। विधायक संजय शाह के बड़े भाई अजय शाह के बेटे और कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने अपने विधायक चाचा को अपने जन्मदिन पर सरकारी रुपयों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया है। अभिजीत शाह का आरोप है कि 15 सालों के विधायक संजय शाह की निष्क्रियता के चलते क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है। वहीं, सम्मेलन के दौरान मंच से अपने जन्मदिन पर भतीजे अभिजीत शाह के काला दिवस के रूप में मनाए जाने से दुखी चाचा संजय शाह के आंसू छलक आए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं। उन्होंने भतीजे अभिजीत शाह को छोटा पप्पू कह दिया। कहा कि जिस पार्टी का तुम संरक्षण प्राप्त कर रहे हो। उसने तो इतने काले काम किए है कि साल के 365 दिन भी काला दिवस भी मनाना पड़े तो कम है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो विकास आप देख रहे हैं, वह कांग्रेस के राज में भी हो सकता था, लेकिन नहीं हुआ। लोगों को टिमरनी से हरदा आने में घंटों लग जाते थे।
हरदा
खुलकर सामने आईं मकड़ाई राजघराने की लड़ाई
- 09 Aug 2023