Highlights

मनोरंजन

खेसारी लाल ने बयां किया दर्द-'मेरे साथ भी वही हो रहा है, जो सुशांत के साथ हुआ था'

  • 05 May 2022

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर खबरों में बने हुए हैं। बीते दिनों पवन सिंह के एक फैन ने खेसारी लाल के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था, जिसमें शख्स ने एक्टर के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस घटना के बाद खेसारी ने बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि, उन्हें पुलिस की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही। इस पर एक्टर ने ट्वीट कर अपनी दशा बयां की है।
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था। ये वही समूह है जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा। और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है।'