Highlights

राजगढ़

खिड़की तोड़कर 10 लाख के जेवरात चोरी, छह माह में दूसरी बार हुई वारदात

  • 20 May 2023

राजगढ़। जिले में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। खिलचीपुर में एक ही व्यापारी के यहां छह माह में दूसरी बार बड़ी चोरी हुई है। इस बार बदमाश दुकान की खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश करते हुए करीब 10 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। आरोपित सीसीटीवी फुटेज में नकाब पहने नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी लगने के बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया है।
जानकारी के मुताबिक खिलचीपुर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशों ने सराफा बाजार में  संजय सराफ-राजेश सराफ की ज्वैलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने दुकान की साइड में बने कच्चे मकान के समीप खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। जिस कच्चे मकान की ओर से वह दुकान में घुसे, वह मकान सूना था, इसलिए उन्हें दुकान में पहुंचने में आसानी रही। बदमाशों ने दुकान में पहुंचते हुए वहां रखी अलमारियों के ताले चटकाए। इसके बाद करीब 8 से 10 किलो चांदी, अंगूठी, बिछूड़ी, नकदी लेकर गायब हो गए। घटना की जानकारी लगने के बाद दुकान मालिक ने दुकान में जाकर देखा तो पूरा माल गायब था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पहले स्थानीय पुलिस पहुंची व उसके बाद एसपी वीरेंद्र सिंह, स्क्वाड डाग टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
चार बदमाश चोरी करते हुए सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं। संजय सराफ की दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना हुई है। पहले भी चोरी हुई थी, जिसे अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ कर जेल भेज दिया गया था। अब पुन: चोरी की घटना हुई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।- वीरेंद्र कुमार सिंह, एसपी