इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा बड़ा गणपति चौराहे से कृष्णपुरा पुल तक सड़क निर्माण में 1700 मीटर लंबे हिस्से में से 400 मीटर का हिस्सा तैयार हो गया है। अभी मल्हारगंज थाने के पास ड्रेनेज लाइन के चैंबर बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा खजूरी बाजार क्षेत्र में डाली जा रही ड्रेनेज लाइन को कृष्णपुरा पुल के पास मुख्य लाइन में मिलाने के लिए राजवाड़ा चौक पर पुलिस चौकी के पास भी खोदाई शुरू की गई है।
पाइप लाइन डाले के लिए खोदाई के कारण राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। यही वजह है कि अभी थोड़े-थोड़े हिस्से में खोदाई कर पाइप लाइन डाले जा रहे हैं। खजूरी बाजार, कपड़ा बाजार व शीतलामाता बाजार क्षेत्र में एमजी रोड के हिस्से में की गई खोदाई के कारण आसपास की दुकानों व बाजारों में आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है। कई बार इस क्षेत्र में चार पहिया वाहन चालक भी आ जाते हैं। इस वजह से ट्रैफिक बाधित होता है।
सड़क के निर्माण के चलते फिलहाल इस जगह पर काफी जाम की स्थिति निर्मित हो रही है जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।
इंदौर
खजूरी बाजार से ड्रेनेज लाइन मिलाने के लिए खुदाई शुरू, राजवाड़ा क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी
- 15 Feb 2022