Highlights

इंदौर

खजराना गणेश मंदिर परिसर में नवनिर्मित प्रवचन, हाल में पहली भागवत कथा 9 से 15 दिसंबर तक

  • 04 Dec 2023

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर नव निर्मित प्रवचन हॉल पर श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का पहला आयोजन 9 से 15 दिसम्बर तक गोयल मारमार्थिक ट्रस्ट के प्रमुख प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से वृंदावन के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज की सुशिष्या साध्वी कृष्णानंद के श्रीमुख से प्रतिदिन सायं 4.30 से 7 बजे तक होगी।  आज इस दिव्य आयोजन का पहला निमंत्रण वैदिक मंगलाचरण के बीच  खजराना गणेश को समर्पित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक किशोर गोयल, श्याम अग्रवाल मोमबत्ती, अरविंद बागड़ी एवं मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि नव निर्मित प्रवचन हॉल में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का यह पहला आयोजन होने जा रहा है। समाजसेवी प्रेमचंद गोयल की प्रेरणा से साध्वी कृष्णानंद (वृंदावन) के श्रीमुख से यहां प्रतिदिन भागवत कथामृत की वर्षा होगी। आज इस अनुष्ठान का पहला न्यौता खजराना गणेश को समर्पित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, बालकिशन छावछरिया, कुलभूषण मित्तल कुक्की, महेश चायवाले,  गोपाल नेमानी, पं. मोहन भट्ट, पं. अशोक भट्ट सहित समिति के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रबंधक घनश्याम शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा भी उपस्थित थे। आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कथा का शुभारंभ मंदिर परिसर में शोभायात्रा के साथ होगा।