इस बार भी तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का चढ़ेगा प्रसाद, आठ भट्टियों पर जुटे 40 रसोइये
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पर 29 से 31 जनवरी तक लगने वाले परंपरागत तिल चतुर्थी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भक्त मंडल द्वारा तिल चतुर्थी मेले के शुभारंभ पर 29 जनवरी को तिल गुड़ के सवा लाख लडडुओं का भोग लगाने का संकल्प लिया गया है। बुधवार को मंदिर के पुजारी पं. मोहन भट्ट एवं पं. अशोक भट्ट द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक महेन्द्र हार्डिया एवं समाजसेवी बृजकिशोर गोयल के आतिथ्य में लडडुओं के निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है।
परिसर के 40 मंदिरों की ध्वजा पूजन के साथ होगी शुरूआत
मेले का शुभारंभ मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त हर्षिका सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे किया जाएगा। भक्त मंडल के अरविंद बागड़ी, कैलाश पंच एवं गोकुल पाटीदार ने बताया कि प्रसिद्ध रसोइये खेमजी महाराज की टीम के साथियों ने सवा लाख लड्डुओं के निर्माण का काम शुरू कर दिया। लड्डू बनाने का काम 28 जनवरी की रात तक चलेगा। आठ भट्टियों पर 40 रसोइये मिलकर लड्डुओं का निर्माण करेंगे। 29 जनवरी को सुबह कलेक्टर एवं अन्य अतिथि खजराना गणेश मंदिर परिसर के 40 मंदिरों की ध्वजा का पूजन कर गणेशजी को भोग समर्पित करेंगे और भक्त मंडल द्वारा तैयार लड्डुओं का भक्तों में प्रसाद वितरण का शुभारंभ भी करेंगे।
पुष्प एवं विद्युत सज्जा होगी
लड्डु निर्माण के शुभारंभ अवसर पर मंदिर के प्रबंधक घनश्याम शुक्ला एवं सहायक प्रबंधक गौरीशंकर मिश्रा भी मौजूद थे। प्रबंधक शुक्ला ने बताया कि तिल चतुर्थी मेले के लिए मंदिर परिसर को पुष्प एवं विद्युत बल्बों से सजाया जा रहा है। मंदिर तक पहुंचने वाले सभी मार्गों की मरम्मत एवं विद्युत व्यवस्था भी सुधारी जा रही है।
इंदौर
खजराना गणेश मंदिर में 29 जनवरी से मेला
- 25 Jan 2024