Highlights

इंदौर

खजराना पहुंचने के लिए एक और रास्ता बनेगा, सर्वे करेगी निगम की टीम

  • 09 Feb 2022

इंदौर। खजराना गणेश मंदिर पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को एक और सौगात मिलने वाली है। प्रेम बंधन गार्डन के सामने शासकीय भूमि पर गोयल नगर के रास्ते खजराना गणेश मंदिर तक नए रास्ते का सर्वे किया जाएगा। यह रास्ता 18 मीटर चौड़ा एवं डेढ़ किलो मीटर लंबा है। यह रास्ता जो एमआर 10 से मिलता है उसे लेकर भी सर्वे करने किया जाएगा।
खजराना गणेश मंदिर परिसर में वीआईपी व वर्तमान प्रवेश द्वार का भव्य गेट बनाया जाएगा। मंदिर में सोलर कैम्पस बनाया जाएगा ताकि मंदिर अपनी बिजली की आपूर्ति खुद कर सके। इसके टेंडर जल्द जारी किये जाएंगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने मंदिर में भक्त सदन, प्रवचन हॉल, गोशाला और शू रैक बनाने के कार्यों की समीक्षा भी की। टंट्या मामा चौराहे से तेजाजी नगर अंडर बायपास तक बन रही सड़क बारिश के पहले बनकर तैयार हो जाएगी। 6.5 किमी लंबी इस सड़क की चौड़ाई 104 फीट रहेगी। इसकी लागत 53 करोड़ रुपए आएगी। यहीं पर 2.5 किमी वाटर सप्लाय लाइन को भी शिफ्ट किया जाएगा।