Highlights

इंदौर

खजराना में 31 दिसंबर की रात नहीं होगी भगवान गणेशजी की आरती

  • 27 Dec 2021

कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिर समिति का निर्णय
इंदौर। खजराना गणेश मंदिर में हर साल 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि को होने वाली भगवान की आरती नहीं हो सकेगी। नववर्ष की बेला में एक जनवरी को जरूर अपेक्षा से अधिक भक्तों की आवाजाही रहेगी। फलस्वरूप भक्तों की सुविधा को लेकर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। यह निर्णय मंदिर समिति ने कोरोना संक्रमण के चलते लिया है। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि एक पखवाड़े पहले गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया था। गुरुवार को शासन के आदेश पर कलेक्टर मनीषसिंह ने रात्रिकालीन कफ्र्यू जारी कर दिया है। फलस्वरूप मंदिर में 31 दिसम्बर को आरती नहीं होगी। मंदिर में भी भक्तों का प्रवेश रात्रि 10 बजे तक हो सकेगा। रात 10.30 बजे मुख्य गेट को बंद कर दर्शन करने वाले भक्तों को बाहर करना शुरू कर देंगे। मंदिर रोज 5.30 बजे खुलेगा। एक वर्ष में यह दूसरा अवसर है, जब रात्रिकालीन कफ्र्यू के चलते मंदिर में प्रवेश रोका जा रहा है। ज्ञात हो कि सरकार ने 37 दिन पहले ही रात्रिकालीन कफ्र्यू खत्म किया था।