Highlights

इंदौर

खजराना मंदिर गर्भगृह के दरवाजे खोले प्रशासन-कांग्रेस

  • 09 Apr 2022

महाकाल सहित सभी प्रमुख मंदिरों के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश शुरू
इंदौर। इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के एंट्री और पूजन शुरू करने की मांग कांग्रेस ने उठाई है। कोरोना काल से गर्भगृह में भक्तों की एंट्री बंद है। कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए हैं। यहां तक कि महाकाल सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में गर्भगृह में भक्तों की एंट्री शुरू कर दी है। इधर, इस मामले में कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है कि जो भी बेहतर होगा विचार कर निर्णय लिया जाएगा। श्रद्धालुओं की भावना के अनुरूप ही काम करेंगे।
इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में पहले भक्तों को गर्भगृह में प्रवेश दिया जाता था। मगर कोरोना काल शुरू होने के साथ ही भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश बंद कर दिया गया था। मंदिर पुजारी के अनुसार कोरोना शुरू 2019 से ही गर्भगृह में भक्तों की एंट्री पर रोक लगी है। कोरोना काल में भक्तों के गर्भगृह में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी। इधर, मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आते हैं।
कांग्रेस की मांग भक्तों को मिले एंट्री
मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव नीलाभ शुक्ला ने कहा कि खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में भक्तों को एंट्री दी जाना चाहिए। पूरे प्रदेश में कोरोना को लेकर सभी प्रतिबंध खत्म कर दिए गए हैं। महाकाल मंदिर सहित प्रदेश के सभी मंदिरों में गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश शुरू कर दिया गया है। मगर खजराना गणेश मंदिर जो सबकी आस्था से जुड़ा है। यहां के गर्भगृह में भक्तों की एंट्री पर रोक लगा रखी है साथ ही उन्होंने कहा कि सभागृह में एंट्री और अभिषेक के नाम पर भारी शुल्क लिया जा रहा है। खजराना गणेश मंदिर के गर्भगृह में एंट्री को लेकर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि जो भी बेहतर होगा विचार कर निर्णय लिया जाएगा। इस मामले में कमिश्नर नगर निगम से चर्चा की जाएगी। श्रद्धालुओं की जो भावना होगी उसके अनुरूप ही काम करेंगे। श्रद्धालुओं की भावना और व्यवस्था को देखते हुए बेहतर निर्णय होगा वह लिया जाएगा।