Highlights

इंदौर

खजराना मंदिर परिसर में हादसा, तीन माह की बच्ची हौज में डूबी,संदिग्ध मामले की जांच में जुटी पुलिस

  • 30 Aug 2024

इंदौर। खजराना मंदिर परिसर में तीन माह की बच्ची हौज में डूब गई। बताया जाता है कि वह अपने माता पिता के साथ यहां पर सो रही थी। अलसुबह मां की नींद खुली तो बच्ची को ढूंढा जिसमें वह हौज में पड़ी थी। डॉक्टरो को जब मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना की है। तीन माह की बच्ची घुटने से भी नही चल पाती। इसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना खजराना परिसर की है। यहां फूल बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले कालू साहू की तीन माह की बेटी आरती का शव शुक्रवार अलसुबह हौज में पड़ा मिला। सुबह बच्ची को लेकर 5 बजे वह एमवाय पहुंचा। उसने डॉक्टरो को मामले की जानकार दी। कालू ने बातचीत में बताया कि वह बड़ी बेटी,पत्नी के साथ सोया था। सुबह पत्नी ने बताया कि बेटी पास में नही है। इसके बाद आसपास ढूंढा तो कुछ ही दूरी पर बनी हौज में बेटी का शव मिला। कालू के मुताबिक खजराना परिसर में कैमरे लगे है। संभवत वहां फुटेज में घटना कैद हुई होगी।
मामला संदिग्ध जांच कर रहे
टीआई मनोज सेंधव का इस मामले में कहना है कि तीन माह की बच्ची की मौत को लेकर उन्हें जानकरी लगी है। मामला संदिग्ध है। जिसमें जांच की जा रही है।