इंदौर। बायपास पर शुक्रवार देर रात दो बाइक सवारों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बाइक से आ रहे दोनों युवक मोड़ पर खड़े ट्रक में घुस गए थे। कनाडिय़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना बिचौली मर्दाना ब्रिज के समीप की है। देर रात मुकेश पुत्र चेनसिंह राठौर निवासी पटेल नगर और सुनील पुत्र देवचंद निवासी न्याय नगर सिलिकान सिटी की ओर से आ रहे थे। तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक में घुस गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर प्रधान आरक्षक रघुवीरसिंह जाट मौके पर पहुंचे और शव एमवाय अस्पताल भिजवाए गए। स्वजन ने पुलिस को बताया कि दोनों सिलिकान सिटी में काम करने गए थे और लौटते वक्त हादसा हो गया। जाट के मुताबिक ट्रक में भंगार भरा हुआ था। संभवत: खराबी होने से चालक ने ट्रक खड़ा कर दिया। उसके आसपास कुछ पत्थर भी जमें थे लेकिन अंधेरा होने से मुकेश और सुनील देख नहीं पाए।
इंदौर
खड़े ट्रक में घुसी बाइक, दो की मौत
- 11 Dec 2021