इंदौर। व्हाईट चर्च रोड पर तेज और खतरनाक तरीके से बस चलाने वाले ड्रायवर के खिलाफ ट्रैफिक अधिकारियों ने संयोगितागंज थाने में अपराध दर्ज कराया है।
डीसीपी ट्रैफिक महेशचंद्र जैन के अनुसार बुधवार सुबह व्हाईट चर्च कृषि कालेज रोड पर एमपी 41-पी-0774 बस को ड्रायवर तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से दौड़ा रहा था। इससे आम जनता का जीवन संकट में आ सकता था। इस पर ट्रैफिक अधिकारियों नेरूबस रुकवाकर ड्रायवर को पकड़ा और संयोगितागंज पर चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराया।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक प्रबंधन महेशचंद जैन द्वारा यातायात के सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि जो भी व्यक्ति आम जनता का जीवन संकट में डालते हुए अपने वाहन को खतरनाक तरीके से चलाते हुए पाया जाए, उसके खिलाफ चलानी कार्यवाही ना करते हुए संबंधित थाने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाए।
इंदौर
खतरनाक तरीके से बस चलाने वाले चालक पर केस
- 06 Jan 2022