इंदौर। समीपस्थ पीथमपुर के आकोलिया मरीमाता टेकरी पर खदान में गुरुवार को कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे तभी उन्हें एक बच्चे की रोने की आवाज आई। बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों व अपने परिजनों को दी। ग्रामीणों ने खदान पर जा कर देखा तो एक नवजात बच्ची गंदी हालत में एक टाट के बोरे में लिपटी रो रही थी।
उन्होंने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना 108 एंबुलेंस और डायल 100 को दी। उसके बाद बच्ची को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने नवजात बच्ची को पूरी तरह से स्वास्थ बताया है। वहीं वह अभी डॉक्टरों की देख रेख में हे।
108 प्रभारी सुजान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों से सूचना प्राप्त हुई थी कि मरीमाता टेकरी के पास स्थित एक खदान में एक नवजात शिशु पड़ी है। हम तुंरत मौके पर पहुंचे व बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को स्वास्थ बताया।
ग्रामीण रानू बाई ने बताया कि खदान के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी बच्चे की रोने की आवाज आई, बच्चों ने हमे सूचना दी, हम तुरंत खदान पर पहुंचे, तो बच्ची एक टाट के बोरे में ठंड के कारण बुरी तरह कांप रही थी। हमने तुरंत बच्ची को गर्म कपड़ें में रख कर सफाई कर 108 व डायल 100 को सूचना दी।
वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सिंग आफिसर वंदना बाके ने बताया कि 108 से बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची पूरी तरह ठीक है। पांच-सात घंटे पूर्व बच्ची के पैदा होने का अनुमान है। अभी उसे आईसीयू में रखा गया है व जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
इंदौर
खदान में बच्चों ने सुनी नवजात के रोने की आवाज, ग्रामीणों ने एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया अस्पताल, बच्ची स्वस्थ
- 19 Jan 2024