Highlights

भोपाल

खपत से ज्यादा बिजली बनेगी

  • 05 Jul 2021

भोपाल। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के शेड पर सोलर पैनल इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इन पैनल से हर दिन करीब 960 किलोवॉट बिजली पैदा होगी। वहीं, रीडेवलपमेंट के बाद स्टेशन पर 900 किलोवॉट बिजली हर दिन खर्च होगी। ऐसे में 60 किलोवॉट बिजली हर दिन बचेगी।
अभी स्टेशन का बिल हर माह करीब 7 लाख रुपए आता है। रीडेवलपमेंट के बाद एक अनुमान के मुताबिक बिजली बिल हर माह 15 लाख तक पहुंच सकता है। ऐसे में इन सोलर पैनल के उपयोग से स्टेशन जगमग होगा, और ये 15 लाख रुपए बचेंगे। बंसल-हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोलर पैनल इंस्टॉलेशन का काम इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।
60 किलोवाट ज्यादा... हबीबगंज स्टेशन पर लगाए जा रहे सोलर सिस्टम से परिसर में एक दिन में 960 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। यह उत्पादन स्टेशन की एक दिन की जरूरत 900 किलोवाट है। बंसल-हबीबगंज पाथ-वे प्राइवेट लिमिटेड के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अबू आसिफ का कहना है कि कनेक्शन चल रहे हैं। जल्द ही सिस्टम शुरू कर लिया जाएगा।
सीधे इंजन तक जाती है बिजली...
बीना रेलवे स्टेशन पर लगाए गए सोलर प्लांट से बनाई जा रही बिजली का उपयोग सीधे रेल इंजनों तक में हो रहा है। इस प्रक्रिया का ट्रायल लंबे समय से चल रहा है, जो सफल रहा है। वहीं, भोपाल स्टेशन पर भी सोलर के साथ विंड हाईब्रिड सिस्टम से भी बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है। इस तरह भोपाल रेल मंडल द्वारा बिजली उत्पादन व बचत के क्षेत्र में लगातार काम किया जा रहा है।