Highlights

इंदौर

खर्च के रुपए मांगे तो लिव इन पार्टनर ने की मारपीट

  • 16 Aug 2021

इंदौर। पति से तलाक के बाद दूसरे व्यक्ति के साथ लिव इन में रह रही महिला के साथ उसके पार्टनर ने बुरी तरह मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। दरअसल महिला ने उससे खर्च रुपए मांगे थे। इसी बात पर विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है।
घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम साबिर खान निवासी आइडिया मल्टी स्कीम नंबर 140 है। महिला ने पुलिस को बताया कि 20 साल पहले उसका उसके पति से तलाक हो गया है । करीब 15 साल से वह साबिर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है । साबिर जोमैटो में काम करता है। छोटी-छोटी बातों पर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता है। कुछ दिन पहले फरियादिया ने उससे कहा कि वह फिलहाल कोई काम नहीं कर रही है घर खर्च के उसे पैसे चाहिए। इसी बात पर आरोपी साबिर ने उससे विवाद किया और जमकर मारपीट कर दी।
अज्ञात युवकों ने पीटा
इसी प्रकार एमजी रोड पुलिस ने बक्शीबाग में रहने वाले विनोद गौड़ की शिकायत पर अज्ञात युवकों पर मारपीट का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह जैन मंदिर के सामने राजबाड़ा चौकी के पीछे खड़ा था, तभी अज्ञात युवक आए और रास्ते में खड़े होने की बात को लेकर गालीगलौच करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर घायल कर दिया, जब पत्नी बीचबचाव करने आई तो आरोपियों ने उनका मोबाइल गिरा दिया।